अगली ख़बर
Newszop

Jokes: 65 साल के बुजुर्ग ने डॉक्टर से कहा- डॉ साहब मै ज्यादा पैसे देने को तैयार हूं पर मेरे इलाज के समय नर्स जरा सुंदर..पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

टीचर- अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में
क्या फर्क होता है?
..


गुरुजी, कंडक्टर सो गया तो
किसी का टिकट नहीं कटेगा.

..
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो
सब का टिकट कट जाएगा

Joke 2:

गधा: मेरा मालीक मुझे
बहुत पीटता है।
कुत्ताः तुम भाग क्यो नही
जाते
गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई नही
करती तो मालिक कहता हैं की
“तेरी शादी गधे से कर दुंगा”
बस इसी उम्मीद से टिका हुं

image

Joke 3:

एक आदमी
रविवार को डॉक्टर के पास गया
आदमी: डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे
कुछ समझती ही नही है
हर समय चिडचिड करती रहती है।
मेरी ज़रा भी नही सुनती
क्या आप उसे शांत कर सकते है?
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान
होता तो क्या
मैं रविवार को क्लिनिक खोल कर
बैठा होता।

Joke 4:

65 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में
डॉक्टर से कहा :-
डॉ साहब मै ज्यादा पैसे देने को तैयार
हूं पर मेरे इलाज के पूरे समय नर्स जरा
सुंदर रखना।
डॉक्टर :-🤔🤔
अंकल इस उम्र में आप ऐसी बात कर
रहे है..?
अंकल :- डॉक्टर, आप ग़लत समझ
रहे हैं, मेरे दो बेटे हैं।
नर्स सुंदर होगी तो, दोनों कमीने
सुबह-शाम दो बार मेरे हाल पूछने
आएंगे…!!

image

Joke 5:

एक औरत अपनी पड़ोसन को बता
रही थी
“तुझे पता है, 20 साल तक मेरी
कोई औलाद नहीं हुई”
पड़ोसन हैरानी से : “तो फिर तूने
क्या किया ?”
औरत : “फिर मैं 21 साल की हुई तो
मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी …
फिर जा के मुन्ना हुआ
पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें